जी20 में भाग लेने पहुंचे एस जयशंकर, कई द्विपक्षीय बैठकों में हुए शामिल

नई दिल्ली20फरवरी 2025: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिंगापुर और ब्राजील के अपने समकक्षों से मुलाकात की और वैश्विक विकास और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। यह मुलाकात जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान हुई, जिसमें जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और ब्राजील के समकक्ष मौरो विएरा से मुलाकात की।

जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, “सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ हमेशा अच्छी बातचीत होती है। इस बार जोहान्सबर्ग में जी20 एफएमएम के दौरान। दुनिया की स्थिति और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में हमारे काम पर चर्चा हुई।”

उन्होंने कहा कि उन्होंने और ब्राजील के विएरा ने द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक विकास और जी20 और ब्राजील की ब्रिक्स प्रेसीडेंसी में उनके काम पर चर्चा की। ब्राजील सरकार ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि अगला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में होगा।

error: Content is protected !!