राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ की माटी के लिए नक्सलियों से लोहा लेने वाले शहीद पुलिस जवानों को दी गई श्रद्धांजली

राजनांदगांव,12 जुलाई । मानपुर के ग्राम कोरकोट्टी में नक्सलियों से अदम्य साहस व वीरता के साथ लोहा लेते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के.चौबे सहित 29 वीर जवानों के शहादत को नमन करते हुए उनकी शहादत दिवस पर प्रतिवर्ष की तरह आज जिले के समस्त रक्षित केन्द्र/ थाना/चौकी/ कैम्पों में श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रातः 08ः45 बजे शहीद श्री विनोद चौबे जी के प्रतिमा पर श्रीमती रचना चौबे सहित पुलिस अधिकारियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात प्रातः 09ः00 बजे रक्षित केन्द्र राजनांदगांव के शहीदों के स्मारक एवं मंगल भवन में वीर सपूतों की तस्वीरों पर श्रद्धाशुमन चढ़ा कर श्रद्धांजली अर्पित किया गया और शहीद परिवार के उपस्थित सदस्यों को सॅाल, श्रीफल, मोमेन्टो भेंट किया गया और उनकी समस्या पूछकर त्वरित निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, खुज्जी विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती छन्नी साहू, खैरागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, लीलाराम भोजवानी, संतोष पिल्ले (पार्षद), भरत वर्मा एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा शहीद कार्यक्रम में उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजली दिया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला के कलेक्टर डोमन सिंह, नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे (आईयूसीएडब्ल्यू), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय एवं जिले के राजपत्रित अधिकारीगण (पुलिस), आई.टी.बी.पी. के डीआईजी ओपी यादव सेक्टर मुख्यालय राजनांदगांव, डीसी दिनेश कुमार सेनानी सेक्टर मुख्यालय राजनांदगांव, डीसी जतीन जेम सेक्टर मुख्यालय राजनांदगांव के अधिकारीगण एवं जिला पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण, शहीद परिवार के सदस्यगण व गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।


मुठभेड़ स्थल थाना मानपुर में भी शहीदों को याद कर श्रद्धांजली कार्यक्रम, रक्तदान, वृक्षारोपन एवं भजन का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसी प्रकार जिले के समस्त थाना, पुलिस चौकी, कैम्पों में वीर शहीदों को नमन कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]