सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई मो. जुबैर की अंतरिम जमानत

यूपी सरकार को जवाब दाखिल करने दिया 4 हफ्ते का समय


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को चार हफ्ते का समय दिया है। जुबैर ने याचिका दायर कर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। सर्वोच्च अदालत ने  मोहम्मद जुबैर की अंतरिम जमानत अगले आदेश तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने 7 सितंबर को सुनवाई के लिए जुबैर की याचिका को सूचीबद्ध किया है।



इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को दी थी चुनौती
सुप्रीम कोर्ट जुबैर द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी। उच्च न्यायालय ने एक ट्वीट के लिए यूपी पुलिस द्वारा जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने से इनकार कर दिया था, जिसमें जुबैर ने कथित तौर पर तीन हिंदू संतों को ‘घृणा फैलाने वाला’ कहा था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]