नई दिल्ली,20फरवरी 2025: एअर इंडिया ने लुफ्थांसा समूह के साथ अपनी कोडशेयर साझेदारी का विस्तार किया है। इस समझौते के तहत, एअर इंडिया भारत के 12 शहरों और यूरोप के 26 शहरों में 60 अतिरिक्त मार्गों पर सेवाएं देगी।
एअर इंडिया ने ऑस्ट्रियन एयरलाइंस के साथ एक नया कोडशेयर समझौता किया है और लुफ्थांसा और स्विस इंटरनेशनल एयरलाइन्स के साथ अपने मौजूदा कोडशेयर समझौतों का विस्तार किया है।
इस विस्तार के साथ, एअर इंडिया अब यूरोप में 26 गंतव्यों और अमेरिका में तीन गंतव्यों तक सेवाएं देगी। यह समझौता एअर इंडिया के ग्राहकों को अधिक गंतव्यों तक पहुंच प्रदान करेगा और लुफ्थांसा समूह की एयरलाइनों पर यूरोप भर में यात्रा करने में अधिक सुविधा होगी।