रायपुर,20 फ़रवरी 2025(वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी और RTI कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने धमतरी के एक निवासी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि धमतरी का 55 वर्षीय नीलेश रायचूरा पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर उनके परिवार, उनकी छोटी बेटी और पत्नी के खिलाफ अभद्र, फूहड़ टिप्पणियां और गाली-गलौज कर रहा है।
कुणाल शुक्ला ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने इन टिप्पणियों को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब यह व्यवहार असहनीय हो गया तो उन्होंने कार्रवाई का फैसला लिया। उन्होंने 19 सितंबर 2024 को रायपुर के पुलिस अधीक्षक को नामजद शिकायत सौंपी थी। जांच के बाद उनकी शिकायत सही पाए जाने पर राजधानी की कोतवाली पुलिस ने 19 फरवरी 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया।
शुक्ला ने आशंका जताई कि उनके परिवार को इतनी शिद्दत से निशाना बनाया जा रहा है कि उनके मन में डर घर कर गया है। उन्होंने कहा, “मैं इस मामले को छिपा नहीं सका और पुलिस को सूचित करना जरूरी समझा।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि लगातार अपमानजनक टिप्पणियों के कारण उनकी और उनके परिवार की दिनचर्या प्रभावित हुई है। वे अपनी मानसिक शांति खो चुके हैं और परिवार की सुरक्षा को लेकर हर वक्त तनाव में रहते हैं।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी थी और सबूतों के आधार पर नीलेश रायचूरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।