गुरदीप सिंह,कोरबा, 28 मार्च 2025: एसईसीएल की दीपका खदान में एक निजी कंपनी के ड्राइवर की अचानक मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार को न्याय और मुआवजा दिलाने के लिए उमा गोपाल और ड्राइवर के साथियों ने दीपका खदान पहुंचकर प्रयास शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, मृतक ड्राइवर के परिवार को तत्काल सहायता के रूप में ₹70,000 की राशि प्रदान की गई, ताकि अंतिम संस्कार और क्रिया-कर्म की प्रक्रिया पूरी की जा सके। इसके साथ ही, कंपनी के नियमों के तहत मृतक के परिवार को ₹15 लाख की मुआवजा राशि देने का आश्वासन भी दिया गया।
उमा गोपाल ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सम्मान मिले। हम कंपनी प्रशासन से इस वादे को पूरा करने की अपील करते हैं।” कंपनी के अधिकारियों ने इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए आश्वासन दिया कि नियमों के अनुसार सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।