ऑनलाइन अवैध सट्टेबाजी ऐप संचालित करते पांच आरोपित गिरफ्तार

-मोबाइल फोन, कार, बाइक, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद

गुवाहाटी, 20 फरवरी । पुलिस सूत्रों ने गुप्त सूचना के आधार पर आज देर शाम अभियान चलाते हुए राजधानी के लालमाटी स्थित कम्फर्ट अपार्टमेंट, जागरण पथ, कमरा नंबर 105 में अवैध व्यापार, जुआ और सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया। घर की बारिकी से ली गयी तलाशी के दौरान, कमरे के अंदर से कुल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान जाकिर खान (27, बरपेटा), अमीन रेजाउल करीम (23, कामरूप), सैफुल इस्लाम (25, कामरूप), मिजानुर रहमान (24, कामरूप) और रफीजुल रहमान (24, कामरूप) के रूप में की गई है।

मौके से इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, एसबीआई, इंडियन बैंक और एक्सिस बैंक सहित विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड, कई मोबाइल फोन, जिनमें वीवो वाई200 प्रो 5जी, आईफोन 13 प्रो, वीवो 29 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी मॉडल और सिम कार्ड समेत, कलिम्पोंग शाखा, पश्चिम बंगाल से एक आईसीआईसीआई बैंक चेक बुक (चालू खाता), एक हुंडई आई20 स्पोर्ट कार (एएस 01जीई 4769) और उसकी चाबी, एक पल्सर आरएस200 बाइक (एएस 01एफवाई 8437) और उसकी चाबी, एक आईसीआईसीआई बैंक का चेक बुक (खाता संख्या 726705500039) बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ के दौरान पता चला कि वे ऑनलाइन जुए के लिए अवैध सट्टेबाजी ऐप संचालित कर रहे थे। पुलिस पांचों आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।