RCB ने 17 साल से इस मैदान पर नहीं जीता कोई मैच, क्या आज खत्म हो पाएगा ये इंतजार?

नई दिल्ली ,28 मार्च 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फैन फॉलोइंग के मामले में आईपीएल की बाकी सभी टीमों से काफी आग है. लेकिन खिताब के मामले में वह काफी पिछड़ी हुई नजर आती है. आरसीबी ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है. हालांकि इस बार उसने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की है. लेकिन दूसरे मैच में उसका बड़ा इम्तिहान देखने को मिलने वाला है. दरअसल, आरसीबी अपनी दूसरा मैच एक ऐसी टीम के घर पर खेलेगी, जहां वह पिछले 17 सालों से हारती आ रही है.

RCB ने 17 साल से इस मैदान पर नहीं जीता कोई मैच
आईपीएल 2025 का 8वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी, जिसे एमए चिदंबरम स्टेडियम भी कहा जाता है. इस मैदान पर आरसीबी का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. आरसीबी ने चेपॉक ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी बार साल 2008 में हराया था, जो इस लीग का पहला सीजन भी था. इसके बाद हर बार उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर पर हराया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपॉक ग्राउंड पर अभी तक 9 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने सिर्फ 1 मैच में बाजी मारी है, वहीं 8 मैच चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहे हैं. इसके अलावा आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक 33 मैच खेले गए हैं. इसमें से 21 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को हराया है. दूसरी ओर आरसीबी 11 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है. इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा भी रहा है.

पिछले 5 मैचों में किसका पलड़ा भारी?
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में खेले गए पिछले 5 मैचों की बात की जाए तो यहां भी सीएसके का पलड़ा भारी नजर आता है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस दौरान 3 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं, 2 मैचों में आरसीबी ने जीत दर्ज की है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच खेला गया आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता था. वो मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 27 रनों से अपने नाम किया था.