बेमेतरा,28 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यकम जिला बेमेतरा में जिले के समस्त केमिस्ट डगिस्ट एवं प्रायवेट नर्सिंग होम / चिकित्सालय / क्लीनिक/लेब / एक्सेरे सेंटर संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला फुटप्लाजा बेमेतरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाय के ध्रुव के निर्देश पर जिला क्षय अधिकारी डॉ. अशोक बसोड, के मार्ग दर्शन में 26 मार्च बुधवार को आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला में मुख्य रूप से उपस्थित संचालकों को राष्ट्रीय क्षय मुक्त कार्यक्रम संबंधित जानकारी दिया गया। ओर टी बी मुक्त पंचायत तहत बेमेतरा जिला के 129 पंचायत अब तक टी बी मुक्त होने की भी जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्रमुख रूप से ड्रग इंस्पेटर भास्कर राठौर, केमिस्ट ऐसोसियेशन के अध्यक्ष दिनेश दुबे, कोषाध्यक्ष शरद शर्मा, यशवंत भारतद्वज, सुश्री संपत्ति बंजारे, एवं समस्त डॉक्टर, केमिस्ट, ड्रगिस्ट, आदि उपस्थित रहे।