बिलासपुर, 27 मार्च (वेदांत समाचार)। एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन ने आज संध्या क्षेत्रीय महाप्रबन्धकों (वीसी के माध्यम से) एवं एसईसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्षों के साथ परिचयात्मक बैठक की।

बैठक के दौरान श्री दुहन ने सभी से टीम भावना के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों को लेकर स्ट्रैटेजिक प्लानिंग के साथ आगे बढ़ने को कहा।
बैठक में एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन-सह-योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, मुख्यालय के विभागाध्यक्षों एवं क्षेत्रीय महाप्रबन्धक (वीसी के माध्यम से) उपस्थित रहे।
