Vedant Samachar

Accident News:पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने जा रहे 35 लोग हादसे का शिकार, 5 लोगों की हालत गंभीर

Vedant Samachar
1 Min Read

जशपुर,27 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । जिले में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जहां पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने जा रहे 35 लोग हादसे का शिकार हो गए। जिसमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए दूसरे बड़े अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। यह घटना करीब 11 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, 35 लोग पिकअप में सवार होकर पकरीकछार से मयाली पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने जा रहे थे। तभी हर्राडांड़ के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए दूसरे बड़े अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, समय कम होने की वजह से चालक पिकप वाहन को तेजी से चला रहा था।

वहीं अस्पताल में एंबुलेंस नहीं होने की वजह से पुलिस घायलों को अपनी गाड़ी में लेकर होलीक्रॉस अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article