बुधवारी बाजार में कुछ लोग निगम के आदेश को मानने से कर रहे हैं इंकार

कोरबा, 20 मई (वेदांत समाचार)। जिला सब्जी विक्रेता कल्याण समिति के सचिव विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 10 मई को सप्ताहिकी बाजार से संबंधित एक आदेश जारी कर दिशा निर्देश दिया था जिसके अनुसार कोरोना के पूर्व निगम अंतर्गत जो भी सप्ताह की बाजार पूर्व की भाभी पूर्व के दिन लगेंगे बुधवारी सप्ताहिकी बाजार में कुछ नए व्यापारी कुछ पुराने व्यापारी बाहरी लोगों से मिलकर प्रतिदिन बाजार लगा रहे हैं जबकि निगम आदेशानुसार बाजार प्रांगण में केवल बुधवार को ही 1 दिन लगेंगे लेकिन इधर देखा जा रहा है कि 2 दिनों से निगम द्वारा मुनादी की गई है कि बुधवारी बाजार केवल 1 दिन ही लगेगा अगर कोई बाकी दिन लगाता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी लेकिन निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के समझाइश को दरकिनार करते हुए कुछ व्यापारी जबरन बाजार लगाने पर अमादा है तथा शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर रहे हैं।


सिन्हा ने नगर पालिक निगम से निवेदन किया है कि बुधवारी सप्ताहिकी बाजार 1 दिन बुधवार को लगाना सुनिश्चित किया जाए जो आदेश को नहीं मान रहा है उनके विरोध जब्ती एवं जुर्माने का कारवाही कर बुधवारी बाजार में शांति व्यवस्था कायम करने में सहयोग दें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]