Vedant Samachar

Janjgir-Champa Crime : हत्या के मामले में फरार विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किया गिरफ्तार

Lalima Shukla
1 Min Read

जांजगीर चांपा, 26 मार्च (वेदांत समाचार)। जांजगीर चांपा पुलिस ने हत्या के मामले में फरार विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना सारागांव पुलिस ने की है।

पुलिस ने बताया कि दिनांक 17/03/2025 को ग्राम अफरीद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 103(1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

विवेचना के दौरान साइबर सेल द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और अज्ञात आरोपी के आने व जाने वाले रास्ते को चिन्हांकित किया गया। इसके बाद मुखबीर सूचना पर विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना घटित करना जुर्म स्वीकार किया है। इसके पहले भी दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, डीएसपी श्रीमती कविता ठाकुर, निरीक्षक सावन कुमार सारथी थाना प्रभारी सारागांव एवं साइबर सेल टीम जांजगीर तथा थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article