पुलिस द्वारा गांव में शांतिभंग करने वाले 7 व्यक्तियों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

धारा 151 जाफौ 0 के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में किया गया पेश

राजनांदगांव, 16 मई (वेदांत समाचार)। थाना खैरागढ़ में दिनांक 15.05.2022 को लिखित शिकायत प्राप्त हुई कि ग्राम मुतेड़ा में दो पक्षों में आपसी रंजिस को लेकर वाद विवाद झगड़ा लड़ाई होने की शिकायत पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर तस्दीक कर दोनो पक्षों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त होने से दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया ,बाद भी नहीं समझने पर तथा एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर झगड़ा लड़ाई मारपीट करने में उतारू हो गये दोनों पक्षों में कभी भी संज्ञेय अपराध घटित होने व गांव की शांति व्यवस्था भंग होने की पूर्ण अंदेशा होने पर दोनो पक्षो के ( 1 ) . दिनेश वर्मा पिता साहूकार वर्मा उम्र 28 वर्ष , ( 2 ) . कोमल वर्मा पिता तेजराम वर्मा उम्र 24 वर्ष , ( 3 ) . अशोक वर्मा पिता बिसाहू वर्मा उम्र 30 वर्ष , ( 4 ) प्रकाश वर्मा पिता शेतराम वर्मा उम्र 22 वर्ष ( 5 ) . मोहित ध्रुव पिता दयालूराम ध्रुव उम्र 22 वर्ष , ( 6 ) . सूरज वर्मा पिता तेजराम वर्मा उम्र 21 वर्ष , ( 7 ) . प्रकाश वर्मा पिता संतराम वर्मा उम्र 22 वर्ष सभी ग्राम मुतेडा थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव को धारा 151 जाफो 0 के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्म कार्यवाही इस्तगासा क्रमांक श्रीमान क्रमश : 67,68,69 , 70,71,72,73 / 22 धारा 151 / 107,116 ( 3 ) जाफौ 0 तैयार कर अनुभागीय दण्डाधिकारी महोदय न्यायालय खेरागढ़ के समक्ष प्रस्तुत की गई ।