बिलाईगढ़/भटगांव । एक ओर जहां अवैध शराब बेचने वाले कोचियों पर भटगांव पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर नगर के गली मोहल्लों में अवैध शराब की बिक्री भी बढ़ रही हैं। कुछ मोहल्लों को छोड़कर हर गली मोहल्लों में शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा देखा जा सकता है। भटगांव पुलिस द्वारा शिकंजा कसने का भरसक प्रयास किया जा रहा है, परंतु आज भी अवैध शराब बेचने व पिलाने वालों की तादाद दिन ब दिन बढ़ती जा रहा है। इस गोरख धंधे में शामिल व्यक्तियों की शिकायत करने से भी लोग कतरा रहें हैं। क्योंकि शिकायत करने वाले पर ही कारोबारी हावी हो जाते है और गाली गलौच कर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। आखिरकार इतना हिम्मत गोरख धंधों में शामिल लोगों को क्यों बढ़ रही है जो समझ से परे हैं?
सबसे बड़ी बात इन धंधों में शामिल व्यक्तियों के शिकायत मुखबिर या आसपास के सुलझे हुए व्यक्तियों द्वारा थाना में किया जाता है। लेकिन कार्रवाई करने से पहले ही अवैध शराब बेचने वाले लोगों तक शिकायत की बात पहले पहुँच जाती है। जिससे अवैध कारोबारियों के ठिकाने में कार्रवाई करने से कुछ भी हासिल नहीं होता हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अवैध शराब के कारोबारियों से सांठगांठ कर संचालन होता है। स्थानीय पुलिस भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने छोटे-मोटे कारोबारियों पर ही कार्यवाही करती है। दिखाने के लिए की पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है, लेकिन हकीकत में कहा जाए तो पूरे नगर ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र में चल रहा अवैध शराब के पीछे कहीं न कहीं पुलिस की निष्क्रियता व अपनी जेबें भरने का काम करना और सरंक्षण देना लगता है। ऐसे में धीरे-धीरे आम जनता के मन में अनेक विचार जन्म ले रहें हैं?. और पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठने लगे है?.. ऐसे में कहीं ऐसा न हो कि पुलिस पर से ही लोगों का भरोसा उठ जाय और पुलिस की ईज्जत और सम्मान करना ही छोड़ दें।
नगर और मोहल्ले की सुरक्षा की जिम्मेदारी आम जनता सहित जनप्रतिनिधियों की भी रहती हैं शायद यही वजह है कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने स्थानीय पुलिस को एक आम व्यक्ति सूचना देता है, यह सोचकर की उस पर कार्यवाही हो और अवैध कारोबारी अपना कारोबार बंद कर दें जिससे अपने बच्चों की भविष्य बर्बाद होने से बच सके। मोहल्ला में कोई अनहोनी न हो और गांव सुरक्षित रहे। लेकिन ऐसा नहीं होता बल्कि शिकायत के बाद अवैध कारोबार और बढ़ जाता हैं आखिर ऐसा क्यों..क्यों..क्यों.. और इसे क्या समझा जाए समझ से भी परे हैं। स्थानीय पुलिस की मान सम्मान बरकरार रखने नगर के बड़े-बड़े नामी अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है तांकि पुलिस पर आम जनता भी भरोसा कर सकें और गली मोहल्लों में हो रहें अन्य गलत कार्यों की शिकायत सामने आकर , खुलकर कर सकें . तांकि जनता भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझ सकें और जागरूक नागरिक बनें। कहीं न कहीं आम नागरिक का जागरूक नहीं होना गलत लोगों को पुलिस का सरंक्षण देना भी हैं। अब भी समय है साहब गलत कारोबारियों को सरंक्षण देने के बाजाय गंभीर होकर जनता की सुरक्षा ,अपने परिवार की सुरक्षा को सोंचकर करें। और अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करें अन्यथा वो दिन दूर नहीं होगा जब पुलिस किसी मामले में कार्यवाही करने जाय तो सम्मान करने के बाजाय थू.. थू करें। सुधर जाइये साहब..सुधर जाइये और नगर मोहल्ले सहित क्षेत्र को नशा मुक्त करने और क्राइम मुक्त करना ही अपना कर्तव्य समझें।
[metaslider id="347522"]