KORBA : कलेक्टर श्रीमती रानू साहू द्वारा 10 वीं के छात्र गौरव पांडे तथा 12वीं के छात्र शशांक पांडेय को किया गया सम्मानित

कोरबा 15 मई ( वेदांत समाचार) माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 76.33 प्रतिशत परिणाम के साथ कोरबा जिला संभाग में प्रथम तथा राज्य में 12वें स्थान पर रहा। इसी प्रकार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 81 प्रतिशत परिणाम के साथ कोरबा जिला संभाग में दूसरे स्थान पर तथा राज्य में 13 वें स्थान पर है। कक्षा दसवीं की परीक्षा में कोरबा शहर के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र गौरव पांडे ने 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में एमजीएम उत्तर माध्यमिक विद्यालय बालको के छात्र शशांक शेखर पांडेय ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।


गौरतलब है कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में जिले से कुल 15 हजार 606 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 11 हजार 930 छात्र उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले से 11हजार 532 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 9 हजार 353 छात्र सफल रहे। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 81.67 प्रतिशत बालिकाए तथा 70.63 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण रहे। इसी प्रकार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 82 प्रतिशत बालिकाएं तथा 79 प्रतिशत बालक सफल रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]