रायपुर, 2 मई । सिर चढ़कर बोल रही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। आम जीव जन्तुओं के अलावा इसका सीधा असर वृक्षों पर भी पड़ रहा है, इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर संस्था द्वारा शहर में लगाये वृक्षों को विशेष रूप से देख-रेख करना शुरू कर दिया है। संस्था द्वारा दूसरे दिन सोमवार को गजराज बांध रायपुर में लगाये गये 1100 पोधों को खाद, पानी देकर सरंक्षण और संवधर्न का कार्य किया। जिसमें संस्था सदस्यों के अलावा स्थानीय नागरीक भी उपस्थित रहे।
इस भीषण गर्मी में जहां मनुष्य पशु पक्षी एवं पेड़ पौधे एक-एक बूंद जल के लिए तरस रहे हैं ऐसे भीषण गर्मी में पौधों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है ग्रीन आर्मी संस्था के सदस्यों द्वारा अलग-अलग दिन अलग-अलग स्थानों पर जाकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर छोटे -छोटे नन्हे -नन्हे पौधों को जल अर्पित किया जा रहा है एवं ट्री गार्ड की रिपेयरिंग की जा रही है और जहां जरूरत हो वहां खाद भी दिए जा रहे हैं।
वृक्ष बचाओ अभियान के तहत ग्रीनआर्मी संस्था अलग-अलग स्थानों पर जाकर नियमित रूप से यह कार्य कर रही है। इन दिनों मौसम में गर्मी बढ़ने लगी है। ऐसे में हर व्यक्ति खुद को ठंडा रखने के लिए यकीनन तरह-तरह के उपाय करता है। आप भी खुद को और अपने परिवार को गर्मी से मात देने के लिए कई उपाय किए होंगे। एैसे ही अनेक उपाय लगाये वृक्षों के देखरेख के लिये करना पड़ता है। ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा एक वर्ष पूर्व बोरियाखुर्द गजराजबांध में 1100 वृक्ष लगाये गये थे, जिसका देख रेख संस्था द्वारा निरंतर किया जा रहा है। इसी कडी में भारी गर्मी को देखते हुए संस्था द्वारा रविवार एवं सोमवार को विशेष रूप से खाद, पानी, देकर खरपतवार की सफाई, ट्री गार्ड की दुरूस्तीकरण किया गया।
जिस तरह हम इंशानों को गर्मी लगती है ठीक उसी तरह प्रत्येक जीव जन्तुओं, पेड़ पौधो को भी विशेष रख- रखाव की आवश्यकता होती है, इसलिए आउटडोर में लगे वृक्षों को गर्मी के दिनों में दो बार पानी जरूर देना चाहिए। संस्था द्वारा गर्मी के दिनों शहरवासियों से वृक्षों के विशेष देख-रेखे की अपील भी किया गया है।
[metaslider id="347522"]