कोरबा, 30 अप्रैल (वेदांत समाचार)। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने देश में उत्पन्न कोयला संकट के कारण कुल 267 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई है . इससे पता चलता है कि केंद्र सरकार की मंशा है कि देश में बिजली संकट न हो इसके लिए पावर प्लांटों को कोयला मांग के अनुसार आपूर्ति जारी रहे ताकि प्रदेशों में बिजली संकट से निजात पाई जा सके. इसके लिए केंद्र सरकार गंभीर है .
सिन्हा ने आगे बताया कि केंद्र सरकार ने दुखी मन से यात्री ट्रेनों को जिसकी संख्या 267 है रद्द किया है इस पर सभी राजनीतिक दलों राज्य सरकारें तथा कोल यूनियनों से संबंधित सभी संगठनों को देश हित में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी भी मांग या समस्या को लेकर तत्काल कोयला उत्पादन तथा आपूर्ति बाधित ना हो जिससे देश में बिजली संकट पैदा ना हो क्योंकि आम जनता के हितों की रक्षा करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है .इसके लिए हम सभी को देश हित में सहयोग प्रदान करना चाहिए.
सिन्हा ने आगे बताया कि कोरबा जिले में एशिया का सर्वाधिक कोयला उत्पादक खदाने है. कुछ खदानों में कुछ यूनियनों राजनीतिक दलों के समर्थकों द्वारा आए दिन समस्या के निराकरण को लेकर खदानों में कोयला उत्पादन बाधित करने का प्रयास लगातार हो रहा है तथा यात्री ट्रेन रद्द करने का विरोध किया जा रहा है . यह उचित है लेकिन कोयला उत्पादन में कमी व विद्युत प्लांटों को कोयला आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करना वर्तमान समय में वह राष्ट्रहित में उचित नहीं है. मांगे जो भी हो आंदोलन जारी रखा जा सकता है लेकिन कोयले आपूर्ति की कमी को ध्यान में रखते हुए देश के नागरिकों को बिजली सुनिश्चित हो सके इसके लिए सभी संगठन गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए खदानों में कोयला उत्पादन तथा आपूर्ति में बाधा उत्पन्न न करते हुए सहयोग प्रदान करना समय की मांग है.
[metaslider id="347522"]