दंतेवाड़ा में कवासी लखमा ने केंद्रीय मंत्रियों को कहा बरसाती मेंढक

दंतेवाड़ा: बस्तर प्रभारी और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर दौरे पर पहुंच रहे केंद्रीय मंत्रियों को बरसाती मेंढक कहा है. लखमा ने कहा कि ‘बरसात में जिस तरह मेंढक पानी देखकर टर्र-टर्र करता है. उसी तरह केंद्रीय मंत्री भी बस्तर में कभी दंतेवाड़ा, कभी सुकमा पहुंच रहे हैं. केंद्रीय मंत्री बस्तर का दौरा करें ये अच्छी बात है लेकिन बस्तर को कुछ सौगात तो दें’.

आबकारी मंत्री और बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा 2 दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास पर हैं. गुरुवार को लखमा ने जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता ली. इस दौरान उन्होंने भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की. लखमा ने कहा कि ‘ हमारी सरकार के विधायक हो या पार्षद, विकासकार्यों के लिए आसानी से सीएम से पैसे मांग लेते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता केंद्र में उनकी सरकार होने के बावजूद पैसे नहीं मांग पाते हैं.

लखमा ने आगे कहा कि ‘ आए दिन केंद्रीय मंत्री बस्तर के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. लेकिन बस्तर को कभी किसी तरह की मदद नहीं देते हैं. बारिश में जिस तरह मेंढक निकलते हैं. ठीक उसी तरह चुनाव से पहले ये बस्तर पहुंच रहे हैं. 

इससे पहले भी मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते दिख रहे थे. उन्होंने पीएम के बस्तर दौरे को लेकर यह बयान दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कवासी लखमा ने आपत्तिजनक बातें कह दीं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी दो बार बस्तर आए हैं. लेकिन यहां आकर उन्होंने क्या किया. दो बार के दौरे में पीएम मोदी ने बस्तर की मिट्टी को बेकार कर दिया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]