जिनकी घर में शादी होती है वो आम तौर पर यही चाहते हैं कि कोई मेहमान नशे में ना आए या यूं कहें कि नशे में कोई बवाल ना कर दें। भारत में होने वाली शादियों में अक्सर ये देखने को मिल जाता है। लेकिन एक कपल ऐसा भी है जो ये चाहता था कि उनकी शादी की रिसेप्शन में हर कोई पूरी तरह नशे की गिरफ्त में हो। वो चाहे या ना चाहे लेकिन उसे पूरा नशा करवाना है। अपनी ये अजीब सी ख्वाहिश पूरी करने के लिए कपल ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में जो खाना बनवाया उसमें खूब सारी भांग और गांजा मिला दिया। मेहमानों को इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वो जो खाना खाने वाले हैं उसे खाने के बाद उनका क्या हाल होने वाला है।
अमेरिका के फ्लोरिडा में हुई इस रिसेप्शन पार्टी में करीब पचास मेहमान शामिल हुए थे जिनमें से 18 लोगों पर इतना ज्यादा नशा चढ़ गया कि उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। लोगों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए रिसेप्शन हॉल के बाहर एंबुलेंस की लाइन लग गई। 18 लोगों ने सिर चकराने की शिकायत की। कई लोगों को उल्टियां होने लगी।
इस बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने शुरूआती तफ्तीश के बाद 42 साल की दुल्हन डेन्या स्वोबोडा को खाने में भांग और गांजा मिलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने कार्यक्रम में केटरर जोसेलयन बरायनेट पर भी खाने में गांजा मिलाने का मामला दर्ज किया है। केटरर पर भी इसलिए चार्ज लगा है क्योंकि रिसेप्शन का खाना खाकर ज्यादातर मेहमानों ने तबीयत खराब होने की शिकायत की। 41 साल के एक शख्स ने पुलिस को फोन कर कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि उन्हें ड्रग्स दिगा गया है।
रिसेप्सन में शामिल हुए एक मेहमान ने कहा कि खाने में जो भी मिलाया गया था उसका हम सब पर असर हुआ है। पुलिस ने इस मामले को लेकर दिए बयान में कहा- हम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि खाने में किसने नशा डाला?
[metaslider id="347522"]