Vedant Samachar

अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार : मध्य प्रदेश से आकर कोरबा में करते थे चोरी

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा, 25 मार्च (वेदांत समाचार)। कोरबा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्य प्रदेश के शहडोल और अनूपपुर जिलों से आकर कोरबा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस ने बताया कि

ये चोर जिले के साडा कॉलोनी, जमनीपाली में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर है जो मध्य प्रदेश से आकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण एवं घटना में इस्तेमाल दो दोपहिया वाहन जब्त किए गए।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 23 जनवरी को कोरबा के जमनीपाली में एक घर में चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी किए गए सामान बरामद किए।

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितिश ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी श्री रविंद्र मीणा और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल कुमार पाठक का निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 305(ए) व 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, आरोपियों के संगठित होकर अपराध करने के चलते धारा 111(2)(ख) व 317(4) बीएनएस भी लगाई गई है।

**गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते:** 

1. **दीपक सिंह नेताम**, उम्र 30 वर्ष, पिता: रामनरेश नेताम, निवासी: चंदनियाकला, थाना कोतवाली, जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) 

2. **कमलेश सिंह गोंड, उम्र 40 वर्ष, पिता: रमेश सिंह गोंड, निवासी: बसंतपुर दफाई, थाना चचई, जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश) 

3. संतोष सिंह गोंड उम्र 51 वर्ष, पिता: स्व. फूलचंद सिंह गोंड, निवासी: चंदनियाकला, थाना कोतवाली, जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) 

Share This Article