जांजगीर चांपा,18 अप्रैल, (वेदांत समाचार) कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले के सभी सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ केंद्रों, शासकीय सिविल अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देशित कर कहा है कि वे मरीजों की दवा पर्ची में जेनेरिक दवा ही लिखें।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने चिकित्सकों द्वारा जेनेरिक के बजाय ब्रांडेड दवाएं लिखने पर कार्रवाई की हिदायत दी है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय का निर्देश जारी कर दिया गया है।
ज्ञातव्य है कि सरकारी अस्पतालों में जेनेरिक के बजाय ब्रांडेड दवाएं लिखने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कड़े निर्देश दिए है कि जो भी डॉक्टर ब्रांडेड दवाएं लिखते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सीएम के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने तत्काल सभी कलेक्टर, सीएमएचओ को निर्देश जारी किए हैं। यह सुनिश्चित करने कहा है कि डॉक्टर सिर्फ जेनेरिक दवाएं ही लिखें।
मुख्यमंत्री के पास इस बात की शिकायत पहुंची थी कि बार-बार हिदायत के बावजूद डॉक्टर जेनेरिक के बजाय ब्रांडेड दवाइयां लिखते हैं। मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी जताई है। लोगों को सस्ती दवाएं मिले, इसलिए राज्य सरकार ने धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर की शुरूआत की है।
[metaslider id="347522"]