बेस्ट जोन चेयरपर्सन अवार्ड एवं इंटरनेशनल के मल्टीपल अवार्ड से सम्मानित किये गये लायन डॉ. नागेंद्र शर्मा

कोरबा,18अप्रैल (वेदांत समाचार) / विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के सत्र 2020-21 का डिस्ट्रिक्ट एवं मल्टीपल अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन 17 अप्रैल 2022 रविवार को छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री, बिलासपुर के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में, बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय तथा बिलासपुर नगर पालिक निगम के महापौर रामशरण यादव के विशिष्ट आतिथ्य में एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 सी वर्ष 2020-21 के गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में होटल इंटरसिटी बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमे लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के वर्ष 2020-21 के गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के वर्ष 2020-21 के जोन वन के जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों  के लिये उन्हें बेस्ट जोन चेयरपर्सन तथा इंटरनेशनल के मल्टीपल अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही उनके होम क्लब लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट को एक्सीलेंट लायंस क्लब अवार्ड से, क्लब की संरक्षिका लायन संगीता सक्सेना को आउट स्टैंडिंग डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अवार्ड से तथा क्लब के सचिव लायन लड्डन खान को बेस्ट सचिव के अवार्ड से गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने सम्मानित किया।

इस डिस्ट्रिक्ट एवं मल्टीपल अवार्ड कार्यक्रम में मंचस्थ मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे तथा बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, अध्यक्ष लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के वर्ष 2020- 21 के गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल, प्रथम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप भंडारी, द्वितीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शैलेष अग्रवाल, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन विजय अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी लायन कामायनी दुबे, ट्रेसरार लायन राजकुमार अग्रवाल, जीएलटी कोऑर्डिनेटर लायन पवन शर्मा, रीजन 1 के रीजन चेयरपर्सन लायन अजय धनोंदिया, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन वी.के.अग्रवाल, लायन एम.डी. माखीजा, लायन प्रीतपाल बाली, लायन बसंत मिश्रा, लायन जसप्रीत होरा एवं त्रिलोकचंद बरडिया के अलावा लायन सत्येंद्र वासन, मीना सिंह,संगीता सक्सेना, सुधा झा, कैलाश अग्रवाल, लायन सरोज सुनालिया, आभा दुबे, छाया कटारिया, शेफाली सिंह, सुधीर सक्सेना, गायत्री नायक, डॉ. रश्मिराज जीतपुरे, आकाश अग्रवाल, आदिल खान, आशीष अग्रवाल तथा बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विभिन लायंस क्लब के पदाधिकारी तथा सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]