Delhi New CM Swearing-In Ceremony Live: शपथ से पहले रेखा गुप्ता को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, रामलीला ग्राउंड में भव्य समारोह का आयोजन I
दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह मंदिर, जिसे यमुना बाजार हनुमान मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, दिल्ली के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है और यहां हर मंगलवार को बड़ी संख्या में भक्त आते हैं.
रेखा गुप्ता को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा
दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को गृह मंत्रालय के आदेश पर Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत उन्हें 2 व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (PSO) चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे, साथ ही एक एस्कॉर्ट वाहन में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. रेखा गुप्ता के निवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है, जहां सामने की ओर 4 पुलिसकर्मी, पीछे की ओर 4 पुलिसकर्मी और 2 कमांडो तैनात किए गए हैं. उनका शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 12:30 बजे रामलीला मैदान में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, फिल्मी सितारे, साधु-संत, उद्योगपति और हजारों लोग शामिल होंगे. इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें एनएसजी कमांडो, दिल्ली पुलिस और आरएएफ के जवान तैनात हैं.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली को लेकर एक स्पष्ट विजन है, जिसे हम पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने जनादेश के जरिए उन्हें जवाब दिया है. मिश्रा ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच होगी और दोषियों को सजा मिलेगी. अभी जनता ने अपना फैसला सुनाया है, जल्द ही कानून की अदालत में भी न्याय होगा.