‘‘निजात’’ अभियान के तहत चौक-चौराहो, सार्वजनिक स्थानों, बाजार आदि जगहों पर दीवारों में पेटिंग एवं बैनर, पोस्टर चस्पा कर लोगों को नशे के खिलाफ किया जा रहा है जागरूक

राजनांदगांव, 15अप्रैल (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे अभियान ‘‘निजात’’ के तहत जिले के समस्त थाना/चौकी द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में नारकोटिक्स/ड्रग्स के खिलाफ बड़ी व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करते हुये स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणजनों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों क बारे में बताया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना ठेलकाडीह पुलिस एवं पुलिस चौकी जोब द्वारा नारकोटिक्स/ड्रग्स व गांजा मादक पदार्थो से होने वाले दुष्परिणामों का प्लैक्स एवं दीवारों में पेटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
साथ ही पुलिस द्वारा नशा कारोबार में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]