जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग बालिका के अपहरण में सहयोग करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा,23 मार्च 2025। पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका के अपहरण में सहयोग करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना बलौदा पुलिस ने की है¹।

मामले के अनुसार, नाबालिग बालिका को 17 जनवरी 2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया था। इसकी रिपोर्ट थाना बलौदा में दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपी राहुल श्रीवास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था।

अब पुलिस ने अपहरण में सहयोग करने वाले दो आरोपियों देवानंद श्रीवास और विवेक श्रीवास उर्फ विशल को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को मुखबिर सूचना के आधार पर पकड़ा गया था।

इस कार्रवाई में निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव, थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आर प्रहलाद निर्मलकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।