नईदिल्ली,20फरवरी 2025 : करीब 3 दशक बाद पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट की वापसी तो हुई लेकिन पाकिस्तानी टीम और इसके फैंस के लिए ये किसी बुरे सपने जैसी साबित हुई. बुधवार 19 फरवरी से शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. टॉम लैथम और विल यंग के शानदार शतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने 320 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम अपनी सुस्त और बेदम बैटिंग के चलते सिर्फ 260 रन पर ढेर हो गई और 60 रन से हार गई.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची में करोड़ों रुपये खर्च कर नेशनल स्टेडियम को फिर से तैयार किया था. नए चमचमाते स्टेडियम में पाकिस्तानी फैंस को अपनी टीम से भी चमकदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन मैदान पर करीब 8 घंटे के मुकाबले में जो देखने को मिला, वो गुजरे दौर का क्रिकेट था. इस मैच के शुरुआती 10 ओवरों को छोड़कर पाकिस्तानी टीम अगले 88 ओवरों तक न्यूजीलैंड से पिछड़ी हुई नजर आई.
लैथम और यंग के शतकों से पाकिस्तान पस्त
टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 9वें ओवर तक ही डेवन कॉनवे और केन विलियमसन को पवेलियन लौटा दिया था, जबकि डेरिल मिचेल भी कुछ देर बाद ही चलते बने और स्कोर सिर्फ 73 रन पर 3 विकेट था. यहां से विल यंग और टॉम लैथम ने पारी को संभाल दिया और पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू की. जल्द ही विल यंग (107) ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया और लैथम के साथ 118 रन की साझेदारी की. उनके आउट होने के बाद लैथम ने ग्लेन फिलिप्स के साथ 125 रन की तेज पार्टनरशिप से टीम को 300 रनों के पार पहुंचाया. इस दौरान लैथम ने सिर्फ 95 गेंदों में करयिर का 8वां शतक पूरा किया, जबकि फिलिप्स ने सिर्फ 39 गेंदों में 61 रन की विस्फोटक पारी खेली. लैथम 104 गेंदों में 118 रन बनाकर नाबाद लौटे.
टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल
फखर जमां की चोट के कारण पाकिस्तान के लिए ये लक्ष्य पहले से ही मुश्किल नजर आ रहा था और फिर शुरुआती 10 ओवर में सिर्फ 22 रन बनाकर पाकिस्तान ने अपनी मुश्किलें और बढ़ा दीं. इस दौरान काम-चलाऊ ओपनर सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए चोटिल फखर (24) को बैटिंग के लिए भेज दिया लेकिन वो चलने-फिरने के लिए संघर्ष करते दिखे. उन्होंने कुच चौके लगाए और फिर आउट होकर चले गए. वहीं उनके बाद आए सलमान अली आगा (42) ने हालात की गंभीरता को भांपते हुए कुछ बड़े शॉट्स लगाकर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके.
बाबर की धीमी बैटिंग ने किया बड़ा नुकसान
इन सबके बीच पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी मुसीबत साबित हुए स्टार बल्लेबाज बाबर आजम, जो ओपनिंग के लिए आए थे लेकिन शुरुआत से लेकर अंत तक तेजी से बैटिंग करने के लिए संघर्ष करते दिखे. वो कभी भी बड़ा शॉट खेलने में सफल होते नहीं दिखे और न ही रन रेट बढ़ाने की कोशिश करते हुए नजर आए. ऐसे में रन रेट का दबाव भी बढ़ता गया. बाबर ने अर्धशतक जरूर जमाया लेकिन 90 गेंदों पर 64 रन की पारी ने नुकसान ही पहुंचाया. वो तो खुशदिल शाह ने अंत में सिर्फ 49 गेंदों में ताबड़तोड़ 69 रन कूटकर हार के अंतर को कम किया लेकिन नतीजा वो भी नहीं बदल सके. न्यूजीलैंड के लिए युवा पेसर विल ओरॉर्क और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए.