Vedant Samachar

शेयर बाजार: लाल निशान पर हुई कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 393 अंक लुढ़का, जानिए निफ्टी का हाल

Vedant Samachar
1 Min Read

मुंबई,20फरवरी 2025। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 393.01 अंक गिरकर 75,546.17 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 118.95 अंक गिरकर 22,813.95 अंक पर पहुंच गया। इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 86.86 डॉलर पर पहुंच गया। शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में गिरावट और घरेलू बाजार में कमजोरी के कारण शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है।

वेदांता लिमिटेड के विभाजन को मिली मंजूरी

वेदांता लिमिटेड के कंपनी को पांच स्वतंत्र, क्षेत्र-विशिष्ट कंपनियों में विभाजित करने के प्रस्ताव को शेयरधारकों और ऋणदाताओं की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वेदांता लिमिटेड के 99.99 फीसदी शेयरधारकों, 99.59 प्रतिशत सिक्योरड ऋणदाताओं और 99.95 प्रतिशत अनसिक्योरड ऋणदाताओं ने विभाजन के पक्ष में मतदान किया। कंपनी के विभाजन के बाद, वेदांता लिमिटेड के पांच अलग-अलग कंपनियों में विभाजित किया जाएगा, जिनमें वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा स्टील लिमिटेड, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड और एडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड शामिल हैं।

Share This Article