कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार डीजल कबाड़ व अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही जारी

0 एसईसीएल कुसमुण्डा के रिजनल स्टोर से स्पेयर पार्ट्स पीक चोरी करने वाला आरोपीगिरफ्तार

कोरबा,17 मार्च (वेदांत समाचार)। संजय कुमार दुबे थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह प्रधान सुरक्षा प्रहरी के पद पर एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र में पदस्थ हैं कि 16 MARCH को रात्रि 09.00 बजे लगभग पेट्रोलिंग ड्यूटी में रिजनल स्टोर के बाउंड्रीवाल के समीप रोड किनारे से निकल रहे थे उसी दौरान बाउंड्रीवाल से कुछ समान गिरने की आवाज आई तब प्रार्थी, अमरेश कुमार सिंह व रमेश कुमार सारथी वाहन से उतरकर चिल्लाये तो कुछ लोग भागते हुये नजर आये, जब प्रार्थी रिजनल स्टोर के दीवाल के समीप गये तो स्टोर के दीवाल के उपर से काफी मात्रा में सरफेस माईनस के कटिंग स्पेयर पार्ट्स पीक स्टोर से चोरो द्वारा चोरी कर बाहर फेंका जा रहा था तथा जहां पर कुल 453 नग स्पेयर पार्ट्स, स्टोर दीवाल के बाहर मिला कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में मार्गदर्शन पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर अलग अलग दिशाओं में रवाना किया गया\

जो इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही समीर मेमन पिता इकबाल मेमन निवासी रानी रोड कोरबा को पकड़कर पूछताछ करने पर अपने फरार साथियों के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में चोरी गये मशरूका कुल 453 नग स्पेयर पोर्ट्स पीक, जुमला कीमती 5,43,600 /- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। प्रकरण में अन्य फरार आरोपीगण की सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है जिनके मिलने पर विधिवत् अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, स.उ.नि. चन्द्रशेखर वैष्णव, म.प्र.आर. जलवेश कंवर, आरक्षक महेंद्र चंद्रा, अनुज सिंह व पुष्पेंद्र साहू की भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]