मुंगेली,21 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे 39 वर्षीयशख्स संतोष जोशी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक संतोष जोशी नवागांव ठेल्का निवासी था और अपने रिश्तेदार के घर आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आया था। घटना के बाद से ही पुलिस और गोताखोरों की टीम तालाब से शव को निकालने का प्रयास कर रही है, लेकिन 18 घंटे बीत जाने के बाद भी शव बरामद नहीं हो सका है। इस कार्य में एसडीआरएफ की टीम भी शामिल है, लेकिन अब तक सभी प्रयास असफल रहे हैं।
थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े ने जानकारी दी कि स्पेशल टीम द्वारा तालाब के पानी को पूरी तरह से उथल-पुथल कर शव निकालने की कोशिश की जाएगी। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार तलाशी अभियान में जुटी हुई है और शव बरामद करने की पूरी कोशिश कर रही है।