यूक्रेन में फंसे हैं पंजाब के 992 लोग, पंजाब सरकार ने तैयार की लिस्ट, बंकरों में फंसी है छात्रों की जान, पल-पल जान जाने का डर

चंडीगढ़। यूक्रेन और रूस का युद्ध दिनोंदिन भयावह होता जा रहा है. रूस ने अपने हमले यूक्रेन पर बढ़ा दिए हैं और नागरिक ठिकानों को भी निशाना बना रहा है. आज खारकिव में रूसी हमले में कर्नाटक के एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई है. इधर पंजाब के भी 992 लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं. पंजाब सरकार ने इसे लेकर एक लिस्ट तैयार की है. पंजाब सरकार और वहां की अन्य पार्टियों ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द भारतीयों को युद्धग्रस्त देश से निकालने का आग्रह किया है. हालांकि भारत सरकार लगातार यूक्रेन के अलग-अलग जगहों में फंसे भारतीयों को पड़ोसी देशों के रास्ते से ला रही है. एयर इंडिया की फ्लाइट लगातार भारतीयों को लाने में जुटी हुई है, लेकिन युद्धग्रस्त क्षेत्र से उन्हें लाने में परेशानी हो रही है.

यूक्रेन में पंजाब के फंसे अधिकतर लोग स्टूडेंट्स

पंजाब सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के 992 लोग फिलहाल यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हुए हैं. पंजाब सरकार की ओर से एडीजीपी एमएफ फारुकी की अगुवाई में वहां फंसे लोगों की लिस्ट तैयार की गई है. फारुकी ने कहा, ”पंजाब सरकार की ओर से 992 लोगों की लिस्ट तैयार की गई है. यूक्रेन में अधिकतर स्टूडेंट्स ही फंसे हुए हैं.” एमएफ फारुकी की ने पंजाब सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में भी बात की है. उन्होंने कहा कि एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सरकार की ओर से शुरू किए गए सभी ऑपरेशन पर नज़र बनाए हुए हैं. लगातार केंद्र सरकार के साथ भी इस बारे में बात हो रही है.

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी यूक्रेन में फंसे पंजाबियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से भी लगातार केंद्र सरकार के सामने वहां फंसे राज्य के लोगों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया जा रहा है. चरणजीत सिंह चन्नी ने विदेश मंत्रालय को लेटर लिखकर स्टूडेंट्स को वापस लाने की अपील भी की थी. इसके अलावा पंजाब सरकार की ओर से स्टूडेंट्स की मदद के लिए हेल्पलाइन भी शुरू किया गया है. पंजाब सरकार की हेल्पलाइन 24 घंटे चल रही है और इस पर स्टूडेंट्स अपनी समस्याओं के बारे में बता सकते हैं. बता दें कि पंजाब के भी अधिकतर स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए हर साल यूक्रेन जाते हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पीएम मोदी से की अपील

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की, ताकि युद्धग्रस्त यूक्रेन में विभिन्न स्थानों पर फंसे पंजाब के करीब 500 छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने पंजाब सरकार से एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी कहा, जो छात्रों की शीघ्र वापसी के लिए केंद्र और विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय कर सके.

अमरिंदर सिंह ने भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं यूक्रेन में मौजूद पंजाब के छात्रों की कठिनाई को समझता हूं. मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार हर छात्र और व्यक्ति को सुरक्षा के साथ वापस लाएगी.

भारतीय दूतावास छात्रों से किया आग्रह

रोमानिया में भारतीय दूतावास ने छात्रों से आग्रह किया है कि उन्हें रोमानिया की सीमा से देश की राजधानी बुखारेस्ट ले जाने पर किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है. दूतावास ने एक ट्वीट में कहा कि यह उनके संज्ञान में लाया गया है कि कुछ लोग भारतीय छात्रों को रोमानियाई सीमा से बुखारेस्ट ले जाने के लिए पैसे वसूल रहे हैं. दूतावास ने भारतीय छात्रों से किसी को पैसे देने से परहेज करने का आग्रह करते हुए कहा कि उनके द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाएं मुफ्त हैं, जिसमें बुखारेस्ट के लिए परिवहन भी शामिल है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]