उप-पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल परिवार को ईलाज हेतु पहुँचाया गया अस्पताल

समय पर पहुँचकर घायलों की मदद कर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए गुड सेमेरिटन का परिचय दिया गया

धमतरी,23 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर उप पुलिस यातायात मणीशंकर चंद्रा एनएचएआई के टीम के साथ नेशनल हाईवे 30 का सड़क सुरक्षा ऑडिट करने निकले थे, कि ग्राम संबलपुर के आगे राईसमील के पास ट्रक के द्वारा सीजी 05 एफ 2893 चालक राम कुमार पिता बनारू राम को एक्सीडेंट करने से घायल अवस्था में अपने परिवार के साथ सड़क किनारे बैठे थे लोगों की भीड़ देखकर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा अपनी वाहन रोक कर तत्काल प्राईवेट वाहन से घायल परिवार को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजकर। यातायात स्टॉफ को घायलों का उपचार करने हेतु भेजा गया। दुर्घटना में मोटर सायकल चालक सहित उसकी पत्नी व एक बच्चा घायल हुए है।


मौके पर एक्सीडेंट की वजह से गाडियों का जाम लगने से उप उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा अपने स्टॉफ के साथ यातायात व्यवस्थित कर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हाईवे पेट्रोलिंग को सुपूर्द कर थाना अर्जुनी भेजा गया। समय पर पहुँचकर घायलों की मदद कर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए गुड सेमेरिटन का परिचय दिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]