KORBA:जिला के ग्राम पंचायत सेमीपाली के सचिव पर चुनाव में गडबड़ी करने लगा आरोप

  • बड़ी संख्या में ग्रामीण शिकायत करने पहुंचे कलेक्ट्रेट

कोरबा,20फरवरी 2025 (वेदांत समाचार ) । कोरबा जिला के ग्राम पंचायत सेमीपाली वार्ड क्रमांक 07, सचिव पर ग्राम पंचायत के वार्ड के 14 के लोगो के नाम काटकर अन्य वार्ड में जोड़ने एवं अन्य वार्ड के लोगो का नाम वार्ड क्रमांक 07 में जोड़कर अपने पंच प्रत्याशी का लाभ दिलाने एवं चुनाव में गडबड़ी करने आरोप लगते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।


कोरबा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम सभी ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 07 के निवासी है। हाल में ही 17 फरवरी को चुनाव हुए है। जिसमें ये बस्ती सरपंच या पंच के लिये ग्राम पंचायत की ओर से नामित हुआ है। आरोप लगाते हुए कहा गया हैं की उसके साथ सचिव द्वारा केवल व केवल गलत सर्वे कर एवं अपने प्रत्याशी को लाभ पहुँचाने के उददेश्य से वार्ड क्रमांक 07 में गड़बड़ी करते हुए कुल 14 लोगो का नाम अन्य वार्ड में एवं 21 लोगो का नाम जो हितैषी है एवं अपने प्रत्याशी का नाम दाखिल अन्य वार्ड में चढ़ा दिया गया है। जिससे एक प्रत्यक्ष चुनाव और ग्रामवासियों द्वारा मनचाहा पंच चुने जाने की संभावना नहीं है। जिससे चुनाव के परिणाम में एक समानता आने की संभावना नहीं है।


ग्रामवासियों की मांग है की जिन वार्डवासी के नाम काटकर अन्य वार्ड में जोड़ा गया है, उनका नाम स्वयं के वार्ड में जोड़ने एवं चुनाव मे गडबडी करने वाले सचिव के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि हम हमारे वार्ड एवं ग्राम के विकास के लिये योग्य पंच एवं सरपंच को चुन सकें।