सोनू सूद के खिलाफ FIR दर्ज, पंजाब में मतदान के दिन बहन के लिए प्रचार करने का है आरोप

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) को एक मतदान केंद्र पर देखे जाने के बाद पंजाब पुलिस ने उनकी कार को जब्त कर लिया था. इसके बाद, पुलिस को सूचना मिलने के बाद अभिनेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई कि सोनू सूद कथित तौर पर मोगा के लांडेके गांव में अपनी बहन के लिए प्रचार कर रहे थे. सोनू पर मोगा सिटी पुलिस स्टेशन में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोनू फिलहाल साउथ अफरीका में हैं ओर वहां एक रिएलिटी टीवी शो की शूटिंग कर रहे हैं.

अभिनेता की बहन मालविका सूद सच्चर मोगा से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही थीं. मतदान के दिन सोनू की कार को जब्त कर लिया गया था और अभिनेता को घर भेज दिया गया था. चुनाव आयोग ने सोनू को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया था क्योंकि उन्हें शिकायत मिली थी कि वह कथित तौर पर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे थे.

सोनू ने हालांकि ये कहा था कि वह केवल मतदान केंद्र पर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे थे. सोनू ने एएनेआई से बात करते हुए कहा था, हमें अपोजिशन्स से कई धमकियों वाले कॉल्स आए थे. कई बूथ में पैसे भी बांटे जा रहे थे. यही वजह है कि हम चेक करने गए थे कि इलेक्शन्स सही तरीके से हो. बस इसी वजह से हम गए थे.

अब सोनू का इस मामले में क्या होगा ये आने वाले दिनों में पता चलेगा. साथ ही फैंस का इस शिकायत को लेकर सोनू के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं.

सोनू की प्रोफेशनल लाइफ

सोनू की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह आचार्य, थमिलारासन फिल्मों में नजर आने वाले हैं. ये दोनों तेलुगु और तमिल फिल्म है. इसके अलावा वह पृथ्वीराज और फतेह जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. पृथ्वीराज में सोनू के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे. इसके साथ ही मानुषी छिल्लर इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.

हालांकि पिछले कुछ दिनों से फिल्म विवादों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. करणी सेना इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं और फिल्म के बैन करने की मांग कर रहे हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]