IPL 2022 Auction: मजबूरी में 10.75 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा गया खिलाड़ी, सामने आया बड़ा सच!

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 ऑक्शन में जब वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)को 10.75 करोड़ में खरीदा गया तो फैंस हैरान रह गए. दरअसल बाएं हाथ का ये बल्लेबाज आईपीएल में कभी कुछ खास नहीं कर पाया लेकिन इसके बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद ने पूरन के लिए लगभग 11 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. आखिर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ऐसा क्यों किया? इस सवाल का जवाब अब सनराइजर्स हैदराबाद के कोच मुथैया मुरलीधरन ने दिया है. मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने एक इंटरव्यू में बताया कि निकोलस पूरन को टीम खरीदना नहीं चाहती थी उनकी रडार पर इशान किशन थे लेकिन जब वो मुंबई के पास चले गए तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी पर दांव लगाना पड़ा.

मुरलीधरन ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हम इशान किशन को खरीदना चाहते थे लेकिन जब बोली हमारे बजट के पार चली गई तो हमने दूसरे विकल्प तलाशने शुरू किए. जॉनी बेयरस्टो उपलब्ध थे लेकिन हमें शक था कि वो पूरे सीजन के लिए रहेंगे या नहीं. हम एक अंतर्राष्ट्रीय विकेटकीपर चाहते थे जो हर मैच में खेल सके. इसलिए हमने सोचा कि पूरन अच्छा विकल्प होंगे.’

https://twitter.com/windiescricket/status/1495491930695901186?s=20&t=EupEBoQiCkRv45aZ0wTsiA

निकोलस पूरन को खरीदना एक बड़ा रिस्क बताया जा रहा था लेकिन भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर सनराइजर्स हैदराबाद को राहत दी होगी. निकोलस पूरन ने टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 184 रन बनाए. पूरन का औसत 61 से ज्यादा का रहा और उन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक जमाए. पूरन ने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा 9 छक्के भी लगाए. साथ ही उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 17 चौके भी निकले. पूरन ने टी20 सीरीज में बेहतरीन पारियां खेल अपने आलोचकों को जरूर खामोश किया होगा.

पूरन का IPL रिकॉर्ड क्या है?

निकोलस पूरन ने आईपीएल में अबतक 33 मैचों में 606 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 22.44 रहा है. पिछले सीजन में तो निकोलस पूरन ने 12 मैचों में महज 7.72 की औसत से 85 रन बनाए. पूरे सीजन में वो 5 छक्के और 3 चौके लगा सके. इसके बावजूद वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज को ऑक्शन में मोटी रकम मिल गई.