आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को वापस खरीदा तो सबको यकीन था कि सुरेश रैना (Suresh Raina) की भी टीम में वापसी होगी. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और चेन्नई ने 25 खिलाड़ी तो खरीदा लेकिन उनमें रैना कहीं नहीं थे. चेन्नई के इस कदम के बाद उसे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. वैसे चेन्नई की टीम एक बार फिर जमकर ट्रोल हो रही है. दरअसल धोनी की टीम ने सुरेश रैना का एक वीडियो (Suresh Raina Video) सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उसने इस खिलाड़ी बेहतरीन योगदान के लिए सलाम किया है. चेन्नई ने रैना की सभी उपलब्धियों को 2 मिनट के एक वीडियो के जरिए फैंस को बताया. हालांकि इस वीडियो के शेयर होने के बाद धोनी की इस टीम को जमकर गालियां पड़ रही हैं.
2 मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में सुरेश रैना के 2008 से लेकर 2021 तक का सफर दिखाया गया है. जिसमें रैना की प्रैक्टिस, उनकी टीम के साथ बॉन्डिंग और साथी खिलाड़ियों से दोस्ती दिखाई गई है. साथ ही टीम के मालिक उनके प्रदर्शन और योगदान की तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि फैंस को चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पोस्ट किए गए इस वीडियो में दिखावा नजर आ रहा है. फैंस का मानना है कि अगर रैना का योगदान इतना ही शानदार था तो उन्हें ऑक्शन में क्यों नहीं खरीदा गया?
चेन्नई सुपरकिंग्स फिर हुई ट्रोल
एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया, ‘चेन्नई सुपरकिंग्स को शर्म नहीं आती. वो दिखावा कर रही है कि रैना के साथ कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ऑक्शन में उनको इज्जत नहीं दी. धोनी के जाते ही चेन्नई सुपरकिंग्स खत्म हो जाएगी.’
मिस्टर IPL हैं सुरेश रैना
बता दें सुरेश रैना को मिस्टर IPL के नाम से जाना जाता है. रैना ने 200 आईपीएल मैचों में 33 से ज्यादा की औसत से 5529 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 138 से ज्यादा रहा. रैना ने आईपीएल में 2 शतक जड़े और उनके बल्ले से कुल 38 अर्धशतक निकले. रैना ने 15 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते. रैना ने आईपीएल में 36 विकेट भी हासिल किए जिसमें उनका इकॉनमी रेट 7.08 रहा जो कि सच में कमाल है.
[metaslider id="347522"]