केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं। आज रविवार को दौरे के अंतिम दिन उन्होंने जन औषधि केंद्र का औचक और अनियोजित निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि इस औषधि केंद्र पर जनता के लिए सबसे अच्छी दवाई सस्ते दामों में उपलब्ध हैं।
केंद्रीय मंत्री डा मनसुख मांडविया के कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री डा मनसुख मांडविया मुंबई दौरे के दौरान बिना किसी पहले से निर्धारित प्लान के ‘जन औषधि केंद्र’ का अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री मांडविया के कार्यालय ने द्वारा ट्वीट कर दी गई। जिसमें कहा गया, ‘इन जन औषधि केंद्रों को ‘मोदी जी की दुकान’, ‘मोदी मेडिकल’ के नाम से जाना जाता है, जो सस्ते में उपलब्ध कराते हैं। और जनता के लिए सबसे अच्छी दवाएं।’
आपको बता दें कि इस दौरे के बाद दिन में, स्वास्थ्य मंत्री एक नए विभाग और नए केंद्रों के उद्घाटन के लिए अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान (IIPS) का दौरा करने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री डा मनसुख मांडविया शहर की अपनी यात्रा का समापन अखिल भारतीय भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास संस्थान के दौरे के साथ करेंगे।
[metaslider id="347522"]