IPL 2022 में 4 करोड़ रुपये पाने वाले खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तूफानी शतक, ऋषभ पंत का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का टी20 क्रिकेट से लेना देना नहीं. लेकिन चूंकि IPL का 15वां सीजन सामने है, इसलिए खिलाड़ियों के लिए उससे पहले हाथ खोलने का यही एक मौका है. वो लंबे फॉर्मेट में खेले जाने रणजी क्रिकेट में विस्फोटक बैटिंग का फ्लेवर घोल रहे हैं. IPL 2022 में 4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर अब्दुल समद (Abdul Samad) ने भी ऐसी ही पारी पुडुचेरी के खिलाफ खेली है. IPL के 15वें सीजन में समद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे. लेकिन उससे पहले जम्मू कश्मीर के लिए वो रणजी ट्रॉफी में कहर बरपाते दिखे.

समद ने रणजी ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर के लिए खेली पहली इनिंग में 78 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान समद ने 68 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने.

समद से भी तेज शतक पंत के नाम

अब्दुल समद हालांकि ऋषभ पंत के नाम दर्ज रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. पंत ने साल 2016 में सिर्फ 48 गेंदों पर शतक जड़ा.  ये कमाल उन्होंने झारखंड के खिलाफ 67 गेंदों पर 135 रन की पारी खेलते हुए किया था.  पंत की उस तेज तर्रार पारी में 14 छक्के और 8 चौके शामिल थे.

https://twitter.com/SunRisers/status/1494902096973361152?s=20&t=xSFQc65NxA_1XDgKuPC_UQ

रणजी में सबसे तेज शतक जमाने वाले 5 बल्लेबाज

रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में अब्दुल समद दूसरे बल्लेबाज हैं. वहीं पंत का नाम टॉप 5 शतकवीरों में 2 बार दर्ज है. वो सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही, इसके अलावा 5वां सबसे तेज शतक भी उनके नाम है.

ऋषभ पंत 48 बॉल बनाम झारखंड 2016

अब्दुल समद 68 बॉल बनाम पुडुचेरी 2022

नमन ओझा 69 बॉल बनाम कर्नाटक 2015

एकलव्य द्विवेदी 72 बॉल बनाम रेलवे 2015

ऋषभ पंत 82 बॉल बनाम झारखंड 2016

IPL खेलने वाले J&K के चौथे क्रिकेटर हैं समद

समद को IPL 2021  में हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया है. अब्दुल समद IPL में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के चौथे क्रिकेटर हैं. वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने IPL के 23 मैचों में 223 रन बनाए हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]