देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. बैंक ने SBI वीकेयर में निवेश की डेडलाइन को 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया है. SBI की वेबसाइट के मुताबिक, रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्पेशल SBI वीकेयर (SBI WECARE) डिपॉजिट को लॉन्च किया गया था, जिसमें सीनियर सिटीजन को उनकी रिटेल एफडी पर 5 साल और ज्यादा की अवधि के लिए मौजूदा 50 बेसिस प्वॉइंट्स के अलावा अतिरिक्त 30 बेसिस प्वॉइंट्स का भुगतान करना होगा. बैंक के मुताबिक, एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम को 30 सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
अगर सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा डालता है, तो एफडी पर लागू होने वाली ब्याज दर 6.30 फीसदी होगी.
मई 2020 में लॉन्च हुई थी स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने एसबीआई वीकेयर टर्म डिपॉजिट प्लान को मई 2020 में पेश किया था. यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम है. स्कीम को मौजूदा समय में कम ब्याज दर के माहौल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ज्यादा ब्याज दर उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च किया गया था.
निवेशकों का यह वर्ग सामान्य तौर पर ब्याज आय पर निर्भर होता है, इसलिए तारीख को वरिष्ठ नागरिकों के फायदे के लिए बढ़ा दिया गया था. अब बैंक ने इस सुविधा को 20 सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया था.
कौन कर सकता है निवेश?
एसबीआई की इस स्पेशल एफडी स्कीम में 60 साल से ज्यादा उम्र का कोई रेजिडेंट सीनियर सिटीजन इस स्कीम में निवेश करने का योग्य होता है. स्कीम घरेलू टर्म डिपॉजिट स्कीम है, इसलिए NRI सीनियर सिटीजन स्कीम में निवेश करने के लिए योग्य नहीं होते हैं.
आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत एफडी पर ब्याज का भुगतान मंथली या क्वाटर्ली इंटरवल पर किया जाता है. ब्याज को ग्राहक के अकाउंट में डाला जाता है. इस स्कीम का फायदा नेट बैंकिंग, योनो ऐप या ऐप की ब्रांच के जरिये लिया जा सकता है. स्कीम में लोन की सुविधा भी उपलब्ध है. स्कीम में जमा राशि पर टीडीएस इनकम टैक्स एक्ट के तहत उपयुक्त दर पर रहेगा. स्कीम नए डिपॉजिट और मैच्योर हो रहे डिपॉजिट के रिन्यूअल पर उपलब्ध है.
[metaslider id="347522"]