चोरी के मोटरसाइकिल व स्कूटी सहित एक आरोपी गिरफ्तार

कोण्डागांव,15 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा0पु0से0) के आदेश से एवं एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के मागर्दशर्न व एसडीओपी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में में दिनांक 13.02.2022 को कोण्डागाव पुलिस ने चोरी के मोटर सायकल व जुपीटर स्कुटी को कोण्डागांव में बिक्री करने लाए आरोपी लक्की कष्यप को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

दिनांक 13.02.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि, प्रेमनगर कोण्डागांव में एक व्यक्ति चोरी का एक मोटर सायकल व एक स्कुटी को बिक्री करने के फिराक मे ग्राहक तलाश रहा है। प्राप्त मुखबिर सूचना पर तस्दीक कर वैधानिक कायर्वाही करते हुए आरोपी लक्की कश्यप पिता स्व0 सदाराम कश्यप के कब्जे से 01 नग पुराना हीरो होण्डा बिना नंबर प्लेट का मोटर सायकल एवं 01 नग टीव्हीएस. जुपीटर स्कुटी क्रमांक सीजी 17के8457 बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपी लक्की कश्यप पिता स्व0 सदाराम कश्यप, जाति भतरा, उम्र 19 वर्ष, निवासी बालाजीमंदिर के सामने, अटल आवास तेतरकुटी, जगदलपुर, थाना बोधघाट जिला बस्तर (छ.ग.) कृत्य धारा 41(1)(4) जा0फौ0/379 भा0द0वि0 का अपराध होना पाये जाने से दिनांक 13.02.2022 को आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर थाना कोण्डागांव में इस्तगासा क्र0 01/2022 तैयार कर विवेचना में लिया गया । न्यायालय के आदेश से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

सम्पूर्ण कायर्वाही मे निरीक्षक अचर्ना धुरंधर थाना प्रभारी कोण्डागांव स0उ0नि0-दिनेश डहरिया, प्रआर. हेमु राम साहू, प्र0आर0 शैलेन्द्र ठाकुर, प्र0आर0 नरेन्द्र देहरी प्र0आर0 सनीत सोरी की सक्रिय भूमिका रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]