भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज (India vs West Indies, 1st T20I ) का आगाज बुधवार से होने वाला है. सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातें कही. रोहित शर्मा से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वापसी और उनकी भूमिका पर सवाल पूछा गया जिसपर कप्तान ने बेहद दिलचस्प प्रतिक्रिया दी. रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या पर जवाब देते हुए ये भी बता दिया कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए वो किस तरह टीम का चयन करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि टीम के सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका के बारे में पूरी तरह से बता दिया है और अब अपना टैलेंट उन्हें दिखाना होगा.
रोहित शर्मा से जब हार्दिक पंड्या पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पंड्या बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं. वो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना योगदान देते हैं. पंड्या बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं या नहीं इस मुद्दे पर अभी टीम मैनेजमेंट में कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो जिससे कि हम दूसरा कदम उठा सकें.
टीम इंडिया में सेलेक्शन कैसे होगा?
रोहित शर्मा ने कहा, ‘जब खिलाड़ी सब फिट रहेंगे तब हम दूसरा स्टेप लेंगे. विरोधी के हिसाब से खिलाड़ियों का चयन होगा. दरवाजा सबके लिए खुला है.’ रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘हम वर्ल्ड कप के लिए जल्दी फैसला नहीं ले सकते. हमें वर्ल्ड कप के लिए सही टीम कॉम्बिनेशन ढूंढना होगा. ऑस्ट्रेलिया के हर मैदान के हालात अलग हैं. इसलिए सबके हिसाब से टीम कॉम्बिनेशन देखना होगा. हमें देखना होगा कि हमारे पास स्पिन और पेस ऑलराउंडर कितने हैं जो नीचे आकर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसा ही गेंदबाजों के साथ है, हालात के मुताबिक ही उनका इस्तेमाल होगा.’
खिलाड़ियों को अपना रोल पता है- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘हमने सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका बता दी है. अब उनके ऊपर है कि वो अपने हुनर को कैसे दिखाते हैं. टीम को बैकअप खिलाड़ियों की भी जरूरत है जो किसी भी खिलाड़ी की जगह ले पाए.’ युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी पर भी रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया. रोहित शर्मा ने कहा, ‘युजवेंद्र चहल लय में हैं और कुलदीप को लय हासिल करने में समय लगेगा क्योंकि वो कुछ समय से चोटिल थे. कलाई के स्पिनर को लय में आने में समय लगता है, हमें इंतजार करना होगा. मैं नेट्स पर देख रहा हूं वो खुद पर काम कर रहे हैं.’
[metaslider id="347522"]