Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में विभिन्न श्रेणियों के तहत 2.65 लाख से अधिक रिक्त हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी है. अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कहा कि भारतीय रेलवे में विभिन्न श्रेणियों के तहत 2.65 लाख से अधिक गैजेटेड (Gazetted) और नॉन गैजेटेड (Non Gazetted) पद कई वर्षों से खाली हैं. रेल मंत्री ने कहा कि, ऐसे में बढ़ती बेरोजगारी के बीच रेलवे को भर्ती प्रक्रिया तेज करनी होगी. जिससे की नई नौकरियां (RRB, Railway Job 2022) पैदा की जा सके. बता दें कि, भारतीय रेलवे को दुनिया का सबसे बड़ा परिवहन नेटवर्क माना जाता है.
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, रेलवे भर्ती (Railway Recruitment) की खाली सीटों में से 85 फीसदी पद गैंगमैन, कीमैन, हेल्पर, पॉइंटमैन, असिस्टेंट मास्टर स्टेशन के हैं, वहीं 15 फीसदी पद TTE, बुकिंग क्लर्क और सुपरवाइजर के हैं. इसमें गैजेटेड और नॉन गैजेटेड में सीटें खाली हैं.
रेलवे गैजेटेड (Gazetted) सीटें
रेलवे में गैजेटेड पदों की बात करें तो सेंट्रल रेलवे में 56, ईस्ट कोस्ट रेलवे में 87, ईस्टर्न रेलवे में 195, ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 170, मेट्रो रेलवे में 22, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में 141, नार्थ ईस्टर्न रेलवे में 62, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में 112, नॉर्दन रेलवे में 115, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 100, साउथ सेंट्रल रेलवे में 43, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 88, साउथ ईस्टर्न रेलवे में 137, साउदर्न रेलवे में 65, वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 59, वेस्टर्न रेलवे में 172 एवं अन्य इकाइयों में 507 गैजेटेड पद रिक्त हैं.
रेलवे में नॉन गैजेटेड सीटें
नॉन गैजेटेड पदों की बात करें तो सेंट्रल रेलवे में 27,177, ईस्ट कोस्ट रेलवे में 8,447, ईस्टर्न रेलवे में 28,204, ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 15,268, मेट्रो रेलवे में 856, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में 9,366, नार्थ ईस्टर्न रेलवे में 14,231, नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे 15,477, नॉर्दन रेलवे में 37,436, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 15,049, साउथ सेंट्रल रेलवे में 16,741, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 9,422, साउथ ईस्टर्न रेलवे में 16,847, साउथ इंडियन रेलवे में 9,500, साउथ वेस्टर्न रेलवे में 6,525, वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 11,073, वेस्टर्न रेलवे में 26,227 एवं अन्य इकाइयों में 12760 नॉन गैजेटेड पद रिक्त हैं.
हाल ही में, NTPC रिजल्ट को लेकर बिहार में हंगामा भी देखने को मिला था. सीबीटी 1 रिजल्ट जारी करने के बाद उम्मीदवारों ने प्रदर्शन करना शूरू कर दिया. उम्मीदवारों ने आरआरबी पर रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. भारतीय रेलवे ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 परिणाम 2021 और आरआरबी ग्रुप डी सीईएन आरआरसी 01/2019 सीबीटी-2 परीक्षा पर उम्मीदवारों की चिंताओं को देखने के लिए उच्च शक्ति समिति का गठन किया है.
[metaslider id="347522"]