कोरिया 14 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। बैठक में कलेक्टर ने जिले में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की समीक्षा करते हुए सर्वसम्बन्धितों को निर्देशित किया कि हितग्राहियों के बीमा क्लेम की प्रक्रिया बढ़ाएं, जिससे उन्हें समय पर क्लेम मिले। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों को फॉर्म उपलब्ध कराए जाएं, बीमा योजनाओं की जानकारी पंचायत कार्यालय में चस्पा करें, ताकि लोगों को योजनाओं की सही जानकारी मिल सके।
इसके साथ ही बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही, वार्षिक साख योजना को उपलब्धि, एनयूएलएम, एमएमवायएसवाय, पीएमईजीपी, अंत्यावसायी अंत्योदय आदिवासी स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा योजना, केसीसी योजनांतर्गत पशुपालन एवं मत्स्यपालन एवं फसल बीमा योजना पर चर्चा की। साथ ही बैकों के जमा अग्रिम, सीडी रेशियो, फाइनेंसियल इनक्लूजन प्लान 2000, डिजिटल पेमेंट बढ़ावा देने, सेंट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सम्बंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत सहित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]