Vedant Samachar

कोरबा रेलखंड के रनिंग स्टाफ आज से भूख हड़ताल पर रहेंगे

Lalima Shukla
1 Min Read
Oplus_131072

कोरबा,20 फरवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले में आज से सात सूत्रीय मांगों को लेकर रेलवे विभाग के रनिंग स्टाफ लगातार प्रदर्शन करते आ रहा है। इसके बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। इसे लेकर कोरबा रेलखंड समेत बिलासपुर डिवीजन में सेवारत सभी रनिंग स्टाफ आज सुबह 6 बजे से 21 फरवरी सुबह 6 बजे तक भूख हड़ताल पर हैं।

इस दौरान बड़ा प्रदर्शन डीआरएम कार्यालय बिलासपुर के समक्ष होगा, जबकि रेलखंड कोरबा में रनिंग स्टाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। लोको स्टाफ ने भूख हड़ताल में जाने का निर्णय ऑल इंजिया लोक रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर लिया है। इसमें पूरे बिलासपुर मंडल क्षेत्र के लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर आदि शामिल होंगे।

36 घंटे के प्रदर्शन के दौरान किसी तरह का रेल परिचालन प्रभावित नहीं होने देंगे। रनिंग स्टाफ की मांगों में वेतनमान, कार्य घंटे, यात्रा भत्ता आदि शामिल हैं। इसके अलावा रनिंग स्टाफ की सुरक्षा, स्वास्थ्य और परिवार के सदस्यों के लिए रेलवे की ओर से सुविधाएं प्रदान करने की मांग भी शामिल है।

रनिंग स्टाफ के इस प्रदर्शन को लेकर यात्रियों में चिंता है, लेकिन रनिंग स्टाफ ने आश्वासन दिया है कि प्रदर्शन के दौरान रेल सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी।

Share This Article