रायपुर,19 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । दो गैंग के बीच जमकर लात-घूंसे चले हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है। यह विवाद इलाके में वर्चस्व बनाने को लेकर हुआ है। बदमाशों ने आपस में बहसबाजी के बाद एक-दूसरे को जमकर पीटा है। कई बदमाशों के शर्ट भी फट गए। जानकारी के मुताबिक, टिकरापारा इलाके में कविता नगर और ब्रिज नगर है। इन दोनों मोहल्लों के अलग-अलग गैंग के 12 से अधिक लड़कों के बीच मंगलवार देर शाम मारपीट हो गई। मोहल्लेवासियों ने टिकरापारा थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है।
यह मारपीट बीच सड़क में हो रही थी। जिस वजह से रास्ते में लगातार ट्रैफिक जाम होता रहा। मारपीट के दौरान वहां पर बच्चे भी मौजूद थे। घटना के बाद कविता नगर के लोगों ने पुलिस को शिकायत भी दी है। शिकायत के मुताबिक, इस एरिया में लगातार असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। बदमाश वहां से गुजरने वाली महिलाओं पर कमेंट करते हैं। जिससे डर का माहौल बना रहता है। उन्होंने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस से इलाके में पेट्रोलिंग के लिए भी कहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि, 12 से ज्यादा युवक आपस में एक-दूसरे को बुरी तरह पीट रहे हैं। लड़ाई के दौरान कुछ युवक जमीन पर भी गिरे। जिससे उनके कपड़े भी फट गए।