ये हैं 50MP और 5000mAh बैटरी वाले बेस्ट 5G फोन, शुरुआती कीमत है 15,000 रुपये से कम

Best 5G Phone: भारत में अप्रैल से जून के दौरान 5G नेटवर्क को उपलब्ध हो सकते हैं। ऐसे में नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का सबसे शानदार मौका है। भारत में कई शानदार 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो बेहद कम कीमत में आते हैं। इन 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। साथ ही 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –

Vivo T1 5G

  • कीमत – 14,990 रुपये

Vivo T1 5G को 6.58 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेस्ड रेट और 240 हर्टज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन को 6nm बेस्ड Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आता है। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड funtouch OS 12 पर काम करेगा।फोन में 50 मेगापिक्सल AI कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल डेप्थ और बोकेह कैमरा और AI मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

Tecno Pova 5G

  • कीमत – 19,999 रुपये

पोवा 5जी में 6.9 इंच का एफएचडी+डॉट-इन डिस्‍प्‍ले दिया गया है। फोन में 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज के टच सैम्‍पलिंग रेट मिलेगा। फोन मीडिया टेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ आता है। पोवा 5जी 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पोवा 5जी में 6000mAh बैटरी दी गयी है।

Motorola G71

  • कीमत – 18,999 रुपये

Moto G71 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड नियर-स्टॉक एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल होगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi Note 11T 5G

  • कीमत – 16,999 रुपये

Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन 6.6 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। रेडमी नोट 11टी 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इस फोन में 6nm का MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी नोट 11टी 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।