अपने पति की सकुशल रिहाई के लिए इंजीनियर की पत्नी ने नक्सलियों से की मार्मिक अपील….

बीजापुर 13 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। जिले के बेदरे थाना क्षेत्र से शुक्रवार 11 फरवरी को माओवादियो ने निजी कम्पनी के इंजीनियर सहित दो का अपहरण कर लिया था। अपहरण की घटना के बाद इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार ने अपने पति को सकुशल रिहा करने नक्सलियों से अपील की है। अपहृत इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी सोनाली पवार ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा- “मेरे पति रोजी रोटी के लिए काम करने बस्तर आये हुए है। उनके काम करने वाली जगह से कुछ गांव वाले कहीं ले कर चले गए हैं। मेरे दो छोटी छोटी बेटियां भी हैं, हमारे पालन पोषण के लिए ही मेरे पति बस्तर काम करने गए हुए है। मैं आप सभी से अपील करती हूं की मेरे पति को रिहा कर दें। यदि मेरे पति के द्वारा कोई गलती हुई हो उन्हें माफ कर दें।

बता दें कि अशोक पवार एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर इंजीनियर के पद पर काम करते है। शिवरीनारायण में पुल का काम खत्म करने के बाद कंपनी बीजापुर जिले के बेदरे में पुल बनाने के काम कर रही है। शुक्रवार को निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे थे /इसी दौरान नक्सलियों ने अशोक सहित दो अन्य कर्मियों को अपने साथ जंगल ले गये। अब उनकी पत्नी सोनाली पवार नक्सलियों से पति को छोड़ने अपील कर रहीं है। अशोक पवार औरंगाबाद महाराष्ट्र के रहने वाले है और शिवरीनारायण में घर किराये पर लेकर अपनी पत्नी और दो छोटी बच्चों के साथ रहते थे। फिलहाल पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ बस्तर के लिये रवाना हो गईं है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]