छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, संविलियन और वेतन वृद्धि की मांग की

दुर्ग,19 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) :दुर्ग में छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने शिक्षा विभाग में संविलियन और सालाना वेतन वृद्धि की मांग की।

इस अवसर पर संघ के दुर्ग संभाग के अध्यक्ष नवी मोजेश, जिला अध्यक्ष पंकज साहू, उपाध्यक्ष राजेंद्र नाग, महा सचिव राजेंद्र वर्मा और अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

संघ ने पूर्व शिक्षा मंत्री की घोषणा के अनुसार शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग की। संघ के सदस्यों ने कहा कि वे अपनी मांगों के लिए संघर्ष करेंगे।