Punjab Assembly Election 2022: आगामी विधानसभा चुनाव में CM फेस को लेकर पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शनिवार को अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कहां है कांग्रेस में अंदरूनी कलह? राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी ने जो फैसला किया है, हम सभी ने उसका स्वागत किया है. आलाकमान के फैसले से किसी को कोई दिक्कत नहीं है. बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है.
इससे पहले सिद्धू की बेटी रबिया सिद्धू ने चुनाव प्रचार के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी को CM फेस बनाए घोषित किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा, ‘एक बेटी होने के नाते मैं कहना चाहती हूं कि जो व्यक्ति इतना करिश्माई और ईमानदार है, वह सीएम फेस नहीं बन सकता. लेकिन देखते हैं आगे क्या होता है. शायद पार्टी आलाकमान की मजबूरियां रही होंगी. मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है, यह उनके लिए अच्छा है, लेकिन आप एक ईमानदार आदमी को ज्यादा देर तक नहीं रोक सकते और एक बेईमान आदमी को कभी न कभी रुकना ही पड़ता है.’
[metaslider id="347522"]