कर्नाटक (Karnataka) के एक स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Row) का मामला अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) तक पहुंच गया है. बुधवार को यहां लड़कियों ने भोपाल की वीआईपी रोड पर का हिजाब-बुर्के में बुलेट और बाइक दौड़ाई. इसमें एक बाइक पर बैठी लड़की फ्लाइंग किस भी करती दिख रही है. बुलेट की नंबर प्लेट बीजेपी के झंडे के रंग में रंगी दिखाई दे रही है. लड़कियों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह बीजेपी की ओर से प्रायोजित किया गया है.
43 सेकंड के वीडियो में भोपाल के वीआईपी रोड पर एक बुलेट और स्पोटर्स बाइक को दो लड़कियां बुर्के और हिजाब पहने चलाते दिख रही है. उनके पीछे दो अन्य लड़कियां भी बुर्का पहने बैठी हुई हैं. बुलेट और बाइक चला रही लड़कियां विकटरी का साइन बनाती है. वीडियो में कुछ देर बाद बाइक पर पीछे बैठी लड़की फ्लाइंग किस देती है. बुलट की सामने की नंबर प्लेट का रंग बीजेपी के झंडे के रंग का है. वहीं वायरल एक अन्य वीडियो में एक बाइक पर 4 लड़कियां बैठी दिख रही हैं, जिसमें पीछे बैठी दो लड़कियां विक्ट्री का साइन बना रही हैं. लड़कियों ने बुर्का पहना है लेकिन हेलमेट नहीं लगाया. इससे पहले बुधवार को युवतियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के बयान का विरोध करने के लिए हिजाब पहनकर फुटबॉल और क्रिकेट खेला था. साथ ही कहा था कि हम हिजाब में कंफर्टेबल हैं.
कांग्रेस ने इसे बीजेपी प्रायोजित बताया है. कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि इस वीडियो में बुलेट चला रहीं बच्चियाें के वाहन की नंबर प्लेट बीजेपी के रंग में रंगी है. क्या यह बीजेपी प्रायोजित है? अपने राजनैतिक फायदे के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है. बीजेपी जवाब दे, ये बच्चियां कौन…?
संवेदनशील विषयों पर राजनीति न करे कांग्रेस
सोशल मीडिया पर लड़कियों के हिजाब पहनकर बाइक चलाने के वायरल वीडियो पर गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह तो प्रमाणित नहीं होता है कि वीडियो आज का है, कल का है कि परसों का है. उन्होंने कहा कि जब संवेदनशील विषय आए तो सोशल मीडिया पर मर्यादा का पालन करना चाहिए. समाज के सभी वर्गों और हितों का ध्यान रखना चाहिए. गृहमंत्री ने कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है. इस पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस के आरोप पर कहा कि कांग्रेस इस तरह के विषयों को जिंदा रखना चाहती है.
हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर गरमाई प्रदेश की राजनीति
प्रदेश में हिजाब को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा था कि हिजाब स्कूल की यूनिफार्म का हिस्सा नहीं है. इसे प्रदेश में प्रतिबंधित किया जाएगा. इस पर कांग्रेस नेताओं के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी विरोध किया था. वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री ने भी वीडियो जारी कर कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया. अब मध्य प्रदेश में हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर राजनीति गरमाने के साथ एक नई बहस छिड़ गई है.
क्या है हिजाब मामला
कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने से जुड़े मुद्दे ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. मामला इस कदर गरमा चुका है कि कई स्थानों पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं तो कई जगहों पर बुर्का पहने छात्र और भगवा शॉल पहने छात्र एक दूसरे के आमने सामने आ गए हैं. मामले की गंभीरता तो देखते हुए कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरू शहर में स्कूलों, पीयू कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों या इसी तरह के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के गेट से 200 मीटर के दायरे के भीतर किसी भी प्रकार का जमावड़ा, आंदोलन या विरोध करन पर तत्काल प्रभाव से दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
[metaslider id="347522"]